Last Offering Kishore Kumar “Mamta Ki Chhaon Me“ Amit Kumar ,Rajesh Khanna & leena chandavarkar 1989

Special Thanks to ““ Lehren Network ““ इस फ़िल्म को डालकर हम किसी प्रकार के पैसे नही कमा रहे यह फ़िल्म किशोर कुमार जी की आखरी फ़िल्म थी जिसे यूट्यूब पर होना आवश्यक है इसलिए डाल रहे है में इस फ़िल्म को शेयर क्यो कर रहा हु क्योकि कुछ बाते विशेष है इस फिल्म को बनने में करीब 5 साल का समय लगा है। जब यह फिल्म शुरू हुई तो किशोर कुमार का बेटा सुमीत एक बच्चा था और फिर उसे 5 साल के लड़के के रूप में दिखाया गया। जब किशोर कुमार का निधन हुआ, तब उन्होंने लगभग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी, केवल कुछ छोटे-छोटे दृश्य ही फिल्माए जाने थे। तो फिर राजेश खन्ना ने अमित कुमार को शूटिंग और डबिंग पूरी करने में मदद की और फिल्म रिलीज हो गई। फिल्म की नाटकीय रिलीज नहीं हुई थी और इसे टेलीविजन पर रिलीज किया गया था। एक अभिनेत्री के रूप में लीना चंदावरकर गांगुली की यह आखिरी फिल्म थी। किशोर कुमार इस फिल्म के निर्माता थे, फिर उनके बाद उनके बेटे अमित कुमार फिल्म के निर्माता बने। यह एकमात्र ऐसी फिल्म थी जिसे किशोर कुमार ने बनाया लेकिन फिल्म में अभिनय नहीं किया, यह उनकी एकमात्र फिल्म थी जो थिएटर में रिलीज नहीं हुई थी। हो सकता है कि गीत वर्षों पहले शैलेंद्र ने लिखा हो, लेकिन इसे बाद में इस्तेमाल किया गया। अमित कुमार द्वारा गाया गया गीत “मैं एक पंछी मतवाला रे“ सबसे पहले 1971 में किशोर कुमार प्रोडक्शन की एक और फिल्म दूर का राही के लिए रिकॉर्ड किया गया था। किशोर कुमार ने कहानी, पटकथा, संवाद, गीत लिखे थे, उन्होंने इस फिल्म के लिए संगीत भी तैयार किया था और ममता की छाँव में भी निर्देशित किया था। वह जीनियस में से एक थे। #amitkumar#mamta #leenachandavarkar #kishorekumar #kishorekumarsongs #kishorekumarsong
Back to Top