उमर ख़ालिद: 1000 दिन बिना बेल, बिना ट्रायल | 1000 days of Umar Khalid’s incarceration
उमर ख़ालिद को जेल में करीब तीन साल होने जा रहे हैं। एक हज़ार दिन हो गए लेकिन इस केस की ट्रायल भी शुरू नहीं हुई है और न उमर को ज़मानत मिली है। दिल्ली के प्रेस क्लब में उमर ख़ालिद के समर्थन में एक सभा हुई, जिसमें कई वक्ताओं ने हिस्सा लिया। राजद सांसद मनोज झा ने भी बोला। गुरमेहर कौर भी थी। प्रभात पटनायक और उमर के पिता S Q R इलियासी ने भी बोला। ट्वीटर पर भी कई लोगों ने उमर खालिद को लेकर यह सवाल उठाया कि एक हज़ार दिन से जेल में हैं, उन्हें ज़मानत नहीं मिली है। यह न्यायपालिका के लिए अच्छी बात नहीं है। प्रेस क्लब में हमने भी बोला, उसी का यह वीडियो है।
Join this channel to get access to perks:
1 view
366
108
11 months ago 00:17:19 1
उमर ख़ालिद: 1000 दिन बिना बेल, बिना ट्रायल | 1000 days of Umar Khalid’s incarceration