चार कोढ़ी , 2 राजा 7:1 -20
दूसरा राजा अध्याय सात में परमेश्वर हमें इंसान इस धरती पर की बातो के लालच में जो पड़ा रहता है उसका अंतिम अंजाम बताती है। यहाँ जो कोढ़ी है उन्हें परमेश्वर मन देते है की वह शोमरोन में मरते हुए सभी लोगो को राजा के साथ बचा सके। परमेश्वर के भक्त ने वहा साफ़ बता दिया था की क्या होने वाला है। पर वह के लोग विश्वास नहीं कर पाए थे पर परमेशवर ने जैसा अपने भविष्यद्वकता के द्वारा कहा था उसको पूरा किया। लोग शोमरोन में अपनी उम्मीद लगा कर जी रहे थे जब तक वह परेशानी नहीं आयी थी। हमारा असली जीवन शरीर नहीं परन्तु आत्मा है। हम अपने शरीर के लिए इतना कुछ करते है क्या हम आत्मा के लिए थोड़ा भी समाये निकलते है ? यदि हमारा मन सचमे परमेश्वर ने जो उद्धार हमें यीशु मसीह के द्वारा दिया है उस को दिल से गहराई से जान सके तोह हमें अनंत जीवन पा जाते है। तब से परमेश्वर मन से हमारे साथ हमेशा रहते हुए हमें हर मुसीबत हर बात में सहारा देते हुए चलते है। हमारे मन में आशा और ख़ुशी हमेशा रहती है।