शिमला ! बर्फवारी से पहले ही तेंदुए का आतंक शुरू।

राजधानी शिमला के क्षेत्रों में इन दिनों बर्फवारी से पहले ही तेंदुए ने अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है।रातके समय अपने घरों से बाहर निकलने में भी लोगों के दिल मे तेंदुए का डर बैठा हुआ है ,और लोग सहमे हुए हैं। बताते चलें कि यह दृश्य शिमला के उपनगर शनान एस जे वी एन एल कार्यालय के साथ लगते घर का है । नरेन्द्र ठाकुर के घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में यह तस्वीर कैद हुई है जिसमे तेंदुआ घर के बाहर दरवाजे में बैठे कुत्ते को अपना शिकार बनाने के लिए झपटा है, लेकिन गनीमत ये रही कि घर के सदस्य जल्दी बाहर निकल आए और तेंदुआ कुत्ते को छोड़ वहां से भाग गया,और कुत्ते को मौत के मुहं से बचा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले तेंदुए ने शिमला के भट्टाकुफर में एक गाय को भी अपना शिकार बनाया था। #KhabarHimachalSe News Portal Facebook Page YouTube “खबर हिमाचल से“ को आपके स्नेह कि हमेशा जरूरत और क़द्दर रहेगी ! “खबर हिमाचल से“ के इस ईमानदार प्रयास को कृपया देखते रहें ! “खबर हिमाचल से“ न्यूज़ पोर्टल और यूट्यूब चैनल पर आप जैसे मूल्यवान दर्शकों/पाठको/श्रोताओं का हार्दिक स्वागत है ! “खबर हिमाचल से“ YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें ! “खबर हिमाचल से“ के साथ बने रहने के लिए दिल की गहराइयों से धन्यवाद ! #KhabarHimachalSe #MeBhiPatrkar #ShikharKiOrHimachal #Shimla
Back to Top