पिछड़ा आदमी | सर्वेश्वरदयाल सक्सेना | PECHDA AADMI

पिछड़ा आदमी - सर्वेश्वरदयाल सक्सेना जब सब बोलते थे वह चुप रहता था, जब सब चलते थे वह पीछे हो जाता था, जब सब खाने पर टूटते थे वह अलग बैठा दूंगता रहता था, जब सब निढाल हो सोते थे वह शून्य में टकटकी लगाये रहता था, लेकिन जब गोली चली तब सबसे पहले वही मारा गया।
Back to Top